पेठा...

क्या चाहिए:

१ किलो दूध,
२५० ग्राम पेठा(केसर वाला)
और सजाने के लिए बादाम,पिस्ता,इलाइची |

कैसे बनाएँ :

दूध को उबालें और उसमे किसा हुआ पेठा डाल दें |तब तक उबालते रहें,जब तक गाढ़ा न हो जाये |गाढ़ा होने पर गैस से उतार लें |और ठंडा होने दें |चाहें,तो फ्रिज में भी रख सकते हैं |सर्व करते समय ऊपर से बादाम,पिस्ता और इलाइची कतरन डालें |

No comments:

Post a Comment