कुरकुरी इडली चाट...

क्या चाहिए:

१५ छोटे आकार कि इडलियां,१/२ कटोरी उबले आलू के छोटे-छोटे टुकड़े.थोड़े से उबले या भीगे काले चने,क्रश कि हुई पापडी,ऊपर डालने के लिए थोड़ी से इमली कि चटनी,मीठा दहीं लाल मिर्च पाउडर,कटी हरी मिर्च,बारिक कटा हरा धनिया,बारिक सेव और स्वादानुसार नमक 

|विधि :

इडलियों को भूरा ताल लें |इसी तरह आलू और पनीर के टुकड़े भी तल लें |इडली में क्रश कि हुई पापडी डालें |एक प्लेट में सबसे पहले डली,पनीर और आलू के टुकड़े,पापडी,इमली कि चटनी,मीठा दहीं ,नमक,लाल मिर्च पाउडर,उबले चने डालकर गार्निशिंग करें |अंत में बारिक सेव और धनिया डालकर सर्व करें |

चाइनीज कोर्न चाट...

सामग्री :

२ कटोरी भुट्टे के दाने,३ कटोरी मिली जुली मुंग(भीगी हुई),चना व मूंगफली के दाने,१/२ कटोरी अनार के दाने और कोर्न्फ्लेक्स,,१ निम्बू,२ टमाटर,२ शिमला मिर्च,स्वादानुसार चाट मसाला,२ हरी मिर्च,२ चम्मच विनेगर,२ चम्मच टोमेटो सास,१ चम्मच तेल,१ बड़ा चम्मच करौंदे कि चटनी,१/२ चम्मच जीरा और स्वादानुसार नमक |

विधि :

भुट्टे के दानो को दो सिटी आने तक कुकर में उबालें |पैन में एक छोटा चम्मच तेल डालकर जीरा और हरी मिर्च का तडका लगाकर उसमे भीगी मुंग,मूंगफली के दाने और चने डालें |दो मिनट के बाद भुट्टे के दानों को डालकर अच्छी तरह मिलाकर चाट मसाला और नमक व विनेगर डालकर मिलाएं |दो मिन्य्त ढककर धीमी आंच पर रखें |प्लेट में नकालने से पहले निम्बू का रस,दोनों प्रकार के सॉस मिलाएं |सर्व करते समय ऊपर से अनार के दाने और कोर्न्फ्लेक्स डालें |गोल कटी शिमला मिर्च और टमाटर से सजाकर सर्व करें |दालों को अंकुरित करके भी डाल सकते हैं |

पैन फ्राइड चिल्ली फिश...

सामग्री:

२०० ग्राम मछली के टुकड़े,(सोल फिश),१ अंडा,५० ग्राम कोर्न्फ्लोर,स्वादानुसार नमक व चीनी,१ टी स्पून चिली आयल,१०-१० ग्राम श्रेडेड  लाल,पिली ,हरी शिमला मिर्च,१० ग्राम श्रेडेड प्याज,१० ग्राम धनिया कटी हुई,१० ग्राम चिली पेस्ट,१० ग्राम टोमेटो,केचअप,१-१ टी स्पून डार्क व लाइट सोया सॉस,१ टी स्पून बिनेगर,तेल ५-५ ग्राम कटा हुआ अदरक-लहसुन |

विधि:
फिश को मेरिनेट करने के लिए अंडा,कोर्न्फ्लोर और चिल्ली पेस्ट मिलाकर ३० मिनट के लिए अलग रखें |फिर गर्म तिल में सुनहरा कर लें |एक पैन में तेल गर्म करें |फिर अदरक लहसुन दाल्कार्भुने |प्याज डालकर भुने |शिमला मिर्च डालकर भूनें |
चिली पेस्ट टोमैटो केचअप,नमक,मिर्च व तली हुई फिश डालकर अच्छी तरह चलायें |अंत में विनेगर डालें |कटे हुए स्प्रिंग आनिअन से सजाकर गर्मागर्म सर्व करें |

क्रीमी कोर्न पोटेटों सैलेड

सामग्री:

२५०ग्रम उबला और कटा हुआ आलू,७५ ग्राम उबले हुए कोर्न,२० ,मिली शहद,५० ग्राम मेयोनीज,३ ग्राम व्हाइट पेपर,स्वादानुसार नमक,८ ग्राम कटी हुई शिमला मिर्च 

विधि :

एक मिक्सिंग बोल लें |फिर ठन्डे कटे हुए आलू डालें |फिर मेयोनीज और कोर्न डालें |शहद,व्हाइट पेपर और नमक डालें |अब इन्हें सैलेड बोल में डालकर १० मिनट के लिए फ्रिज में रखें |कटी हुई लाल शिमला मिर्च से सजाकर सर्व करें |

राजमा व वेजिटेबल सलाद...

सामग्री...

२ बड़े चम्मच प्याज,१ शिमलामिर्च,३ लहसुन की कलियाँ,१/२ ताज़ी ज्लापिनो मिर्च,२ बड़े चम्मच ओलिव आयल,१/२ बड़ा चम्मच मिर्च पाउडर,१/२ छोटा चम्मच जीरा पाउडर,२ छोटे चम्मच नमक,२ टमाटर,१ जुकिनी,१ कप राजमा उबले हुए,३ बड़े चम्मच धनिया,१ बड़ा चम्मच सेमी स्वीट चोकलेट |

विधि:

एक कडाही में प्याज,लहसुन,शिमलामिर्च व ज्लापिनो को पकाएं,मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर व नमक डाल कर फिर पकाएं,कटे टमाटर ,जुकिनी कटी हुई डाल कर ढक कर पकाएं,पकने पर राजमा व चोकलेट डालें,धनिया डाल कर सर्व करें |

जन्माष्टमी स्पेशल भोग बनाने की विधियाँ...

केसरिया पंचाम्रत :

क्या चाहिए :


१ कप कच्चा दूध,१ बड़ा चम्मच दहीं,१ बड़ा चम्मच पीसी शक्कर,१ छोटा चम्मच शहद,२ तुलसी के पत्ते,१ बड़ा चम्मच बारिक कटे बादाम,पिसते और चिरोंजी,८-१० रेशे केसर और १/२ छोटा चम्मच इलाइची पाउडर |

ऐसे बनाएँ :

एक बाउल में दूध व दहीं डालें |बोतल को अच्छी तरह हिला लें |अब तैयार मिश्रण में शहद,शक्कर डालकर अच्छी तरह मिला लें |शेष सामग्री दल्लकर एकसार करें|

धनिया पंजीरी :

क्या चाहिए :

२०० ग्राम साबुत धनिया,५० ग्राम गोंद,१५० ग्राम पीसी शक्कर,आवश्यकतानुसार किशमिश,बादाम,काजू और मिश्री,२ तुलसी के पत्ते,आवशयकतानुसार बारिक कटा सुखा नारियल और १०० ग्राम शुद्ध घी |

ऐसे बनाएँ :

मिक्सी की मदद से साबुत धनिया बारिक पिस लें |एक पैन में घी गर्म करें |इसमें धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह भून लें | एक अलग कडाही में घी गर्म करें |इसमें गोंद डालकर पिघला लें |अब इसमें धनिया मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिला लें | तैयार मिश्रण में सभी,मेवे,नारियल और तुलसी पत्ते डालकर एकसार करें |धनिया पंजीरी तैयार है |

गोपाल काला:

क्या चाहिए :

१०० ग्राम लाही(धान वाली लाइ),३० ग्राम भीगे हुए पोहे,५० ग्राम (रात भर भीगी चने की दाल ),१/२ कटोरी निम्बू का आचार,१ चम्मच दहीं ,स्वादानुसार नमक,शक्कर,निम्बू का रस और लालमिर्च पाउडर |
ऐसे बनाएँ :

एक बोतल में सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें |

मखाने की खीर :

क्या चाहिए :

१ लीटर दूध,१०० ग्राम मखाने,१०० ग्राम शक्कर और आवश्यकतानुसार बारिक कटे बादाम व पिसते |

ऐसे बनाएँ |

एक पैन में दूध उबालने रखें |अब उबलते दूध में भुने मखाने डालकर धीमी आंच पर पकने दें |जब दूध गाढ़ा हो जाये ,तब  आंच से उतार लें |अंत में दूध में शक्कर और बारिक कटे बादाम पिसते डालकर अच्छी तरह मिला लें |

Murukku Recipe

Ingredients:-

4 cups raw rice (Powdered)
Half cup white gram (Powdered)
25g white sesame seeds
25g cumin seeds
2 tablespoon asafetida powder
100g butter
Salt to taste
Oil for frying

Method
1. Soak asafoetida, salt in water.
2. Mix rice flour, urad flour, salt water, cumin, sesame seeds and butter together into a dough.
3. If needed add more water.
4. Heat oil in a frying pan. 
5. With the help of murukku press, press the dough in desired shapes in the oil. 
6. Remove it from oil when fried and store.

रोटी पिज्जा

सामग्री:

१ कप गेंहू का आटा,१/२ कप बारिक सूजी,१ बड़ा चम्मच दहीं ,१ छोटा चम्मच रिफाइंड आयल,१/२ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर,१ कप रेडीमेड रवा डोसा पाउडर,१/२ कप हरी,लाल व शिमलामिर्च लंबाई में कटी हुई,१/४ कप प्याज लंबाई में कटा हुआ,१ बड़ा चम्मच हरे प्याज के पत्ते,पिज्जा सेंकने के लिए पर्याप्त रिफाइंड आयल ,स्वादानुसार नमक |

विधि :

गेंहू के आटे में सूजी,दहीं,आयल,बेकिंग पाउडर और नमक मिला कर मुलायम आटा गूंध लें | और उसे आधे घंटे के लिए रख दें |रवा डोसा मिक्स में थोडा पानी दाल कर गाढ़ा घोल तैयार करें |रोटी बेलें और तवे पर हल्का सिंकने पर पलट दें|सिंकी साइड पर दोसे मिक्स का घोल फैलाएं और उस के ऊपर कटी सब्जियां बुरक दें |धीमी आंच पर तेल लगा कर उलत्प्लत कर सेंके | रोटी पिज्जा तैयार है |

बनाना रोस्टी (Banana Rosti)

सामग्री :

३ कच्चे केले,१/२ कप टोमेटो सॉस,१ छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स,५ कलियाँ  लहसुन बारिक कटी हुई,एक बड़ा चम्मच अरारोट पाउडर,रोस्टी तलने ले लिए पर्याप्त रिफाइंड आयल,थोडा कोर्न्फ्लौर,नमक व लालमिर्च स्वादानुसार 

विधि :


टोमेटो,चिली व गार्लिक सॉस बनाने के लिए एक सॉस पैन में १ छोटा चम्मच तेल गर्म कर के लहसुन भुने,,फिर चिली फ्लेक्स डालें |साथ ही १ बड़ा चम्मच पानी में कोर्न्फलौर घोल कर  डालें,सॉस डालें और गाढ़ा होने तक पका कर रख लें |केलों को छिल कर कद्दूकस करें |उस में नमक,मिर्च और अरारोट पाउडर मिलाएं,हाथ से टिक्की के आकार की रोस्टी बना कर गर्म तवे पर तेल लगा कर सुनहरा सेंक लें 
|प्रत्येक रोस्टी पर गार्लिक चिली सॉस फैलाएं |और सर्व करें |


Lemon Rice...



Ingredients:


Cooked rice - 2 cups
Coriander leaves - 1 tbsp1
Lemon - 2 medium sized
Salt - to taste

For tempering:

Peanuts - 3 tablespoon
Curry leaves - 10
Oil - 1 to 2 tbsp
Black Mustard seeds - 1/2 teaspoon
Red chillies - 2
Ginger - a small piece
Hing - A generous pinch
Turmeric powder -1 tsp

Method for Lemon Rice


  • Heat 2 teaspoon of oil in kadai , fry peanut till light brown in color(2 minutes)
  • Heat oil in a frying pan, add mustard seeds, allow to splutter.
  • Add green chilly and curry leaves stir fry for few seconds
  • Add peanuts, turmeric powder and salt and fry for one minute.
  • Now add boiled rice and mix well.
  • Turn the heat off, add lemon (nimbu) juice and mix well.
  • Lemon rice is ready to be served with Cucumber Raita