Showing posts with label चाट. Show all posts
Showing posts with label चाट. Show all posts

कुरकुरी इडली चाट...

क्या चाहिए:

१५ छोटे आकार कि इडलियां,१/२ कटोरी उबले आलू के छोटे-छोटे टुकड़े.थोड़े से उबले या भीगे काले चने,क्रश कि हुई पापडी,ऊपर डालने के लिए थोड़ी से इमली कि चटनी,मीठा दहीं लाल मिर्च पाउडर,कटी हरी मिर्च,बारिक कटा हरा धनिया,बारिक सेव और स्वादानुसार नमक 

|विधि :

इडलियों को भूरा ताल लें |इसी तरह आलू और पनीर के टुकड़े भी तल लें |इडली में क्रश कि हुई पापडी डालें |एक प्लेट में सबसे पहले डली,पनीर और आलू के टुकड़े,पापडी,इमली कि चटनी,मीठा दहीं ,नमक,लाल मिर्च पाउडर,उबले चने डालकर गार्निशिंग करें |अंत में बारिक सेव और धनिया डालकर सर्व करें |

चाइनीज कोर्न चाट...

सामग्री :

२ कटोरी भुट्टे के दाने,३ कटोरी मिली जुली मुंग(भीगी हुई),चना व मूंगफली के दाने,१/२ कटोरी अनार के दाने और कोर्न्फ्लेक्स,,१ निम्बू,२ टमाटर,२ शिमला मिर्च,स्वादानुसार चाट मसाला,२ हरी मिर्च,२ चम्मच विनेगर,२ चम्मच टोमेटो सास,१ चम्मच तेल,१ बड़ा चम्मच करौंदे कि चटनी,१/२ चम्मच जीरा और स्वादानुसार नमक |

विधि :

भुट्टे के दानो को दो सिटी आने तक कुकर में उबालें |पैन में एक छोटा चम्मच तेल डालकर जीरा और हरी मिर्च का तडका लगाकर उसमे भीगी मुंग,मूंगफली के दाने और चने डालें |दो मिनट के बाद भुट्टे के दानों को डालकर अच्छी तरह मिलाकर चाट मसाला और नमक व विनेगर डालकर मिलाएं |दो मिन्य्त ढककर धीमी आंच पर रखें |प्लेट में नकालने से पहले निम्बू का रस,दोनों प्रकार के सॉस मिलाएं |सर्व करते समय ऊपर से अनार के दाने और कोर्न्फ्लेक्स डालें |गोल कटी शिमला मिर्च और टमाटर से सजाकर सर्व करें |दालों को अंकुरित करके भी डाल सकते हैं |

Punjabi Aloo Tikki...( पंजाबी आलू टिक्की )


preparation 10mins.
Cooking 19 mins.
Makes 6
Cal/Ser 114

Ingredients :-

1/2 kg (6medium) potatoes
1/2 cup boiled or frozen peas
1tbsp oil ,1tsp salt
1 1/2 tsp ground cumin (jeera powder)
2 tsp finely chopped ginger
2 tsp chopped green chillies
2thsp chopped coriander leaves
1/2 tsp red chilli powder
1 tsp chaat masala
1/4 tsp garam masala


Method:-
  1. Wash and put wet potatoes in a micro safe steamer bowl. Microwave for 5 minutes. Cool.
  2. Peel and mash potatoes. Add oil, peas, salt, jeera, chopped green chillies, ginger, coriander, red chilli powder, chaat masala and garam masala. Make tikkis of3" diameter.
  3. Brush the non stick tawa of the microwave with some oil. Arrange tikkis on it. Brush the tikkis with oil,place the tawa on a high rack. Grill for 10 minutes. Turn side and grill for 4 minutes.
सामग्री:

१/२ किलो आलू
१/२ कप उबले मटर
१ बड़ा चमच्च तेल
१ छोटा चमच्च नमक
१.१/२ छोटा चमच्च जीरा पावडर
२ छोटे चमच्च बारीक़ कटा अदरक
२ छोटे चमच्च कटी हुई हरी मिर्च
२ बड़े चमच्च कता हुआ हरा धनिया
१/२ छोटा चमच्च लाल मिर्च पावडर
१ छोटा चमच्च चाट मसाला
१/४ छोटा चमच्च गरम मसाला

विधि :
  1. आलू को धो कर माईक्रो सेफ बोउल में डालें|५ मिनट केलिए माईक्रोवेव् करें|ठडा करें|
  2. आलू को छिल्लें और मैश करें|तेल,मटर,नमक,जीरा,हरी मिर्च,अदरक,हरा धनिया,लाल मिर्च पावडर,चाट मसाला और गर्म मसाला डालें|"३" गोलाई की टिक्कियाँ बनाएं|
  3. माईक्रोवेव के नौन स्टिक तवे पर तेल लगायें|उस पर टिक्कियों को लगाये|टिक्क्यों पर तेल का हाथ लगायें|तवे को हाई रैंक पर रखें और दस मिनट के लिए ग्रिल करें|टिक्क्यों को पलटें और चार मिनट के लिए ग्रिल करें