Showing posts with label दादी माँ के नुस्खे. Show all posts
Showing posts with label दादी माँ के नुस्खे. Show all posts

भोजन में चुटकीयों में स्वाद के टिप्स

भोजन बनाने की विधि में जरा सा हेर फेर उसके स्वाद में वृद्धि कर देता है|कुछ टिप्स का प्रयोग करके खाने बनाते समय हम खाने के स्वाद को और भी बड़ा सकते हैं|इनकी मदद से भोजन का रंग रूप ही बदल जायेगा|

  • किसी भी दाल का हलुआ बनाने के लिए,पीसी दाल में घी मिलकर कुकर में भाप में पका लें|ठंडा होने पर मिक्सी में पीसें|इसके बाद सेकें |इससे हलवा जल्दी भी बनेगा और स्वादिष्ट भी|
  • कदी बनाने के लिए मठा को पहले बघार लें|फिर बेसन डालें|इससे कदी उबलकर  बाहर नही आएगी|
  • केक के घोल में थोडा सा आटा या २ चम्मच कस्टर्ड पावडर मिलाने से केक का स्वाद बद जाता है|
  • केक बनाने के लिए दूध गर्म करके सभी सामग्रिया इसमें मिलाएं ८-१० घंटे मिश्रण रखा रहने दें|उसके बाद केक बनाना शुरू करें|ऐसा करने से मिश्रण को ज्यादा फेंटने की जरूरत नही पड़ती|
  • भाजी की पूरी बनाने के लिए भाजी को पहले ताल लें|फिर आते में मिलकर गूंध लें|इस से पूरी खस्ता बनेगी|
  • करी वाली सब्जियों तैयार होने के बाद इनमे टमाटर सास डालें|इससे सब्जी का जयेका बद जायेगा|
  • शक्कर,चावल,दालों,आदि के जार में लॉन्ग डालकर रखें,इससे इनमे चींटियाँ नहीं लगेंगी|
  • कपूर में कलि मिर्च के दाने रखें|कपूर खराब नही होगा|