उडद दाल के मोदक...

क्या चाहिए:

२ कप उडद की धुली दाल,१ छोटा कप देसी घी,२ छोटे चम्मच सूजी,१/२ कप खोया,सजाने के लिए बादाम पिसते और १/२ छोटा चम्मच इलाइची पाउडर |

ऐसे बनाएँ :

पहले उडद दाल को धोकर साफ़ कर लें और दो-तीन घंटे के लिए भीगने दें |फिर इसका पानी निथारकर दाल को मिक्सी में महीन पिस लें |अब मोटे तले वाली ल्दाही में घी गर्म करें |सूजी को हल्का गुलाबी होने तक भूनें |फिर दाल की पीठी डालकर लगातार हाथ चलाते  हुए पकाएं |जब मिश्रण की रंगत हलकी सुनहरी होने लगे और खुशबू आने लगे,तों इसमें पीसी शक्कर,इलाइची व खोया डालकर अच्छी तरह मिलाएं व गैस बंद क्र दें |उडद दाल के मोदक तैयार है |

No comments:

Post a Comment