ब्रेड रोल...


सामग्री:
ब्रेड,/ किलो आलू,/ टीस्पून अदरक का पेस्ट,/ टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट, टीस्पून तेल,/ टीस्पून जीरा,/ टीस्पून सौंफ का पावडर,/ टीस्पून हल्दी,/ टीस्पून लाल मिर्च पावडर,/ टीस्पून अमचूर पावडर,नमक स्वादानुसार,तलने के लिए तेल,हरी धनिया|
विधि:
आलू को छीलकर मैश कर लें|कडाही में दो टीस्पून तेल गरम करें,जीरे का छोंक लगाकर अदरक,हरी मिर्च और सौंफ डालकर हल्का सा भून लें,हल्दी,आलू,लाल मिर्च पावडर,अमचूर और नमक मिलाएं|बड़े निम्बू के आकारके गोले बनाकर रख लें|
कटोरे में पानी लेकर चुटकी भर नमक मिलाएं|एक ब्रेड की स्लाइस उसमे डूबोकर तुरंत निकल लें|हाथ से दबाकर पूरा पानी निकाल दें|आलू का गोला उसमे रखकर हाथ से गोला बना दें|और कुरकुरा होने तक तलकर टोमेटो सौस के साथ परोसें|

No comments:

Post a Comment