भोजन में चुटकीयों में स्वाद के टिप्स

भोजन बनाने की विधि में जरा सा हेर फेर उसके स्वाद में वृद्धि कर देता है|कुछ टिप्स का प्रयोग करके खाने बनाते समय हम खाने के स्वाद को और भी बड़ा सकते हैं|इनकी मदद से भोजन का रंग रूप ही बदल जायेगा|

  • किसी भी दाल का हलुआ बनाने के लिए,पीसी दाल में घी मिलकर कुकर में भाप में पका लें|ठंडा होने पर मिक्सी में पीसें|इसके बाद सेकें |इससे हलवा जल्दी भी बनेगा और स्वादिष्ट भी|
  • कदी बनाने के लिए मठा को पहले बघार लें|फिर बेसन डालें|इससे कदी उबलकर  बाहर नही आएगी|
  • केक के घोल में थोडा सा आटा या २ चम्मच कस्टर्ड पावडर मिलाने से केक का स्वाद बद जाता है|
  • केक बनाने के लिए दूध गर्म करके सभी सामग्रिया इसमें मिलाएं ८-१० घंटे मिश्रण रखा रहने दें|उसके बाद केक बनाना शुरू करें|ऐसा करने से मिश्रण को ज्यादा फेंटने की जरूरत नही पड़ती|
  • भाजी की पूरी बनाने के लिए भाजी को पहले ताल लें|फिर आते में मिलकर गूंध लें|इस से पूरी खस्ता बनेगी|
  • करी वाली सब्जियों तैयार होने के बाद इनमे टमाटर सास डालें|इससे सब्जी का जयेका बद जायेगा|
  • शक्कर,चावल,दालों,आदि के जार में लॉन्ग डालकर रखें,इससे इनमे चींटियाँ नहीं लगेंगी|
  • कपूर में कलि मिर्च के दाने रखें|कपूर खराब नही होगा|

राजस्थानी फलूदा...

क्या चाहिए:

१ किलो दूध,१ बड़ा चम्मच कोर्न्फ्लोर,४-५ रेशे केसर,१/२ कप कटे हुए मेवे(बादाम,पिस्ता,किशमिश व काजू),२ चुटकी पीसी इलाइची,४ बड़े चम्मच शक्कर ,१ कप ताज़ा क्रीम,५ बूंद केवरा एसेंस  और १ चुटकी खाने वाला पीला रंग|


कैसे बनाएँ 

एक कटोरी में ठंडा दूध निकलकर बाकी बचे दूध को उबालने रख दें|एक उबाल आने के बाद इसे धीमी आंच पर तब तक चलाती रहें,जब तक दूध गाढ़ा न हो जाये|अब बचे दूध में कोर्न्फ्लोर डालकर अच्छी  तरह मिलाएं|तैयार मिश्रण गाढे दूध में डालकर मिलाएं|लगातार चलाती रहें,ताकि गांठे न पडें,अब दूध में इलाइची पावडर ,सूखे मेवे,केसर और शक्कर डालकर १० मिनट तक पकाएं,फिर आंच से उतारकर ठंडा कर लें|मिश्रण ठंडा हो जाये तो इसमें क्रीम,केवरा एसेंस  और पीला रंग अच्छी तरह मिलाएं|इसे कुल्फी के सांचों में भरकर फ्रीजर में जमने के लिए रख दें|राजस्थानी फलूदा तैयार है|